श्री पदमनाभ स्वामी मंदिर के मुख्य महंत ने कहा ‘पीएम मोदी को लोगों की भलाई के काम करने के लिए दैवीय शक्ति है प्राप्त’

आइएएनएस। श्री पदमनाभ स्वामी मंदिर के मुख्य महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे का समर्थन किया है कि वह केवल एक इंसान नहीं है, बल्कि लोगों की भलाई के काम करने के लिए उन्हें दैवीय शक्ति प्राप्त है। इससे भी आगे बढ़ते हुए पुष्पांजलि स्वामी परमेश्वर ब्रह्मानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान कृष्ण के समकालीन हैं और उन्होंने उस युग के दौरान शासन में भूमिका निभाई।

बता दें कि श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर 1,20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिरों में से एक है। पुष्पांजलि स्वामी की टिप्पणी मोदी के उस हालिया बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि भगवान ने उन्हें जनहित के काम करने के लिए भेजा है और उनके पास जो ऊर्जा है वह उन्हें भगवान द्वारा प्रदान की गई है।

‘PM मोदी भगवान कृष्ण के समकालीन हैं’

स्वामी ब्रह्मानंद ने कहा कि पीएम मोदी भगवान कृष्ण के समकालीन हैं। पिछले जन्म के अधूरे काम को पूरा करने के लिए यह उनका नया अवतार (जन्म) है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक महाशक्ति बनकर उभरेगा और प्रधानमंत्री के बयान में कुछ भी गलत नहीं है। 

(Visited 932 times, 1 visits today)