आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार को हुआ एक भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में दूल्हे समेत 6 लोगों की मौत

पीटीआई, अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया और इस दुर्घटना में दूल्हे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अनंतपुर के सात लोग एक कार में शादी की खरीदारी के लिए हैदराबाद गए थे और जब वह खरीददारी करके घर लौट रहे थे तब अनंतपुर में गूटी के पास बाचुपल्ली में उनके साथ दुर्घटना हो हुई।

गुंतकल्लू के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी शिव भाकर रेड्डी ने कहा कि कार के चालक को झपकी आ गई जिसके कारण कार डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर विपरीत सड़क पर जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मृतकों में दो नाबालिग बच्चे, दूल्हा फिरोज़ बाशा (30) सहित समान संख्या में महिलाएँ और पुरुष शामिल हैं।

सभी मृतक एक परिवार के थे। अधिकारी ने बताया कि कार चलाने वाला व्यक्ति बच गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

(Visited 7,784 times, 1 visits today)