उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन तथा यातायात को सुव्यवस्थित रुप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा आज पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी| बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा अधिकारियों को निम्न निर्देश दिये जिसमें सबसे पहले उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान यातायात का दबाव बढ़ने पर यात्रियों हेतु चिन्हित किये गये होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर लिया जाए, जो कि मुख्य कस्बों के पास हों एवं श्रद्धालुओं/ यात्रियों हेतु खाने, पीने, रहने एवं आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को जिन होल्डिंग एरिया में रोका गया है, वहाँ पर रोके जाने की अवधि एवं रास्ता खुलने का समय निश्चित किया जाए, एवं इसकी जानकारी लगातार पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से श्रृद्धालुओं/ यात्रियों को प्रदान की जाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं व वाहनों के आवागमन हेतु गेट सिस्टम तैयार किया जाए, ताकि चारों धामों में श्रृद्धालुओं की क्षमता से अधिक भीड़ न हो सके।
साथ ही चारधाम यात्रा के यातायात प्लान का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार किया जाए, जिससे धामों में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अलावा वरिष्ठ/ पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए गये कि मंदिर परिसर में एक बार मंस श्रद्धालुओं के दर्शन करने की क्षमता, पार्किंग स्थल एवं यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओँ की होल्डिंग कैपेसिटी का आंकलन कराना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं हेतु मंदिर परिसर में स्लॉट सिस्टम बनाया जाए एवं टोकन दिये जाने की व्यवस्था पर विचार किया गया, जिससे मन्दिर परिसर में लम्बी लाइन न लगे व भीड नियंत्रित की जा सके । इसके अलावा श्री केदारनाथ धाम व श्री यमुनोत्री धाम में चलने वाले खच्चरों की आवागमन की टाइमिंग निर्धारित किया जाने पर भी निर्णय लिया गया|
सोशल मीडिया कंटेट बनाने वाले लोगों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग कर बिना पंजीकरण यात्रा करने वाले श्रृद्धालुओं के सम्बन्ध में ट्रैवल ऐजंसी, ड्राइवर एवं सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। इसके अलावा चारधाम यात्रा के दौरान मन्दिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में केवल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु आरक्षित रहे एवं मंदिर परिसर में अनावश्यक रील, सोशल मीडिया कंटेट बनाने वाले लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए| साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रीनगर, चम्बा, भद्राकाली, विकासनगर बैरियरों पर श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों का आउटफ्लो का आंकलन करने के बाद ही श्रद्धालुओं का चारधाम हेतु इनफ्लो सुनिश्चित किया जाये। श्री केदारनाथ धाम व श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रूट पर शेडिंग बनाये जाने की आवश्यकता बतायी गयी । इसके साथ ही चारधाम यात्रा से सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का समय-समय पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिये|
ये रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, ए.पी. अंशुमान , अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, मुख्तार मोहसिन, निदेशक, यातायात, अरूण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस, पुलिस उप महानिरीक्षक,प्रो0/मार्ड0, पी.रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/नोडल अधिकारी, चारधाम यातायात मौजूद रहें |
Related posts:
मंत्री रेखा आर्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक
कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला कैफे में 5 से अधिक सिलेंडर फटने से लगी आग -ADGP फायर एंड सर्विसेज प...
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिये निर्देश कहा मार्च तक खर्च करें फर्नीचर व कम्प्युटर ...
मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ईडी की छापेमारी में 10 साल में 86 गुना हुई वृद्धि
निकाय चुनाव में कांग्रेस की पूरी ताकत: 40 स्टार प्रचारकों की टीम उतारी, दिग्गज नेता मैदान में
(Visited 3,896 times, 1 visits today)