देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने प्रमोशन पर अपनी सहमति दे दी है, जिससे कई अधिकारियों की लंबी प्रतीक्षा अब खत्म होने जा रही है। करीब एक साल की देरी के बाद राज्य सरकार जल्द ही डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक आयोजित कर सकती है।
कौन-कौन होंगे प्रमोशन के हकदार?
सूत्रों के अनुसार, पीसीसीएफ स्तर पर कपिल लाल का प्रमोशन तय माना जा रहा है। वहीं, एपीसीसीएफ रैंक पर मीनाक्षी जोशी को पदोन्नति मिलेगी। इसके अलावा सीनियर डीएफओ रैंक के अधिकारियों को सीएफ रैंक पर प्रमोट किया जाएगा।
पिछले साल क्यों लटके थे प्रमोशन?
पिछले साल डीपीसी की बैठक में होमवर्क की कमी के चलते प्रमोशन अटक गए थे। हालांकि इस बार राज्य शासन ने पूरी तैयारी कर ली है और केंद्र से समय पर सहमति भी ले ली है।
क्या है प्रमोशन का रोडमैप?
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रमोशन को हरी झंडी दी जाएगी। प्राथमिकता के तहत सीसीएफ, एपीसीसीएफ और सीएफ रैंक के प्रमोशन पहले किए जाएंगे।
वन विभाग में नए दौर की शुरुआत
पिछले साल के प्रमोशन में कपिल लाल का नाम छूट गया था, लेकिन इस बार उनका प्रमोशन तय है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में पीसीसीएफ स्तर के दो अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, जिससे रिक्त पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया अब और तेज हो गई है।
अब कब बजेगा प्रमोशन का डंका?
डीपीसी बैठक की तारीख तय होते ही प्रमोशन की राह में आखिरी बाधा भी खत्म हो जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों के लिए यह साल नई उपलब्धियों और ऊंचाइयों का संकेत लेकर आया है।