हेनले पासपोर्ट रैंकिंग 2025: सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, भारत 85वें स्थान पर, पाकिस्तान का बुरा हाल

 

 

 

 

TMP: हेनले ग्लोबल ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की 2025 रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट इस साल भी सबसे ताकतवर बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

सिंगापुर फिर बना नंबर 1

सिंगापुर ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। सिंगापुर के पासपोर्टधारक 195 देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा के साथ यात्रा कर सकते हैं। पिछले चार सालों में सिंगापुर लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

जापान फिसला दूसरे स्थान पर

हर साल सिंगापुर को टक्कर देने वाला जापान इस बार दूसरे स्थान पर रहा। जापान के नागरिक 193 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।

भारत की रैंकिंग गिरी

भारत इस बार पांच स्थान फिसलकर 85वें स्थान पर पहुंच गया। भारतीय पासपोर्टधारक 57 देशों में वीजा ऑन अराइवल या बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत की रैंकिंग में लगातार बदलाव देखने को मिला है:

पाकिस्तान और पड़ोसी देशों का प्रदर्शन

  • 2024: 80वां
  • 2023: 84वां
  • 2022: 83वां
  • 2021: 90वां

रैंकिंग में पाकिस्तान को 103वां स्थान मिला है, जो गृह युद्ध से जूझ रहे यमन के बराबर है। पाकिस्तान की स्थिति उत्तर कोरिया से भी खराब है। अन्य पड़ोसी देशों की रैंकिंग:

  • अफगानिस्तान: 106वां (सबसे आखिरी स्थान)
  • नेपाल: 101वां
  • बांग्लादेश: 100वां
  • श्रीलंका: 96वां
  • भूटान: 90वां

हेनले रैंकिंग का महत्व

इस रैंकिंग में पासपोर्ट की ताकत का निर्धारण इस आधार पर किया जाता है कि किसी देश का नागरिक कितने देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकता है। यह रैंकिंग वैश्विक यात्रा की आजादी और देशों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाती है।

क्या भारत पासपोर्ट की ताकत को और बेहतर बना पाएगा?

 
(Visited 1,436 times, 1 visits today)