मन की बात में PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत

 

 

 

TMP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 121वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए देशवासियों को न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की कायरता को उजागर करते हुए साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘देश के हर नागरिक का खून खौल रहा है’

पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उसने पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया है। हर भारतीय, चाहे वह किसी भी राज्य, भाषा या संस्कृति से जुड़ा हो, इस पीड़ा को महसूस कर रहा है।”

‘कश्मीर की तरक्की से बौखलाए आतंक के सरपरस्त’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ जब कश्मीर विकास और शांति के नए रास्तों पर बढ़ रहा था। “स्कूल-कॉलेजों में चहल-पहल थी, निर्माण कार्य तेजी से हो रहे थे, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या बढ़ रही थी। यह सब देखकर देश के दुश्मन बौखला उठे और उन्होंने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया,” मोदी ने कहा।

‘140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता ही जवाब’

मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, “देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने संकल्पों को और मजबूत करना है और इस चुनौती का डटकर सामना करना है।”

ग्लोबल सपोर्ट भी भारत के साथ

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस जघन्य आतंकी हमले के बाद विश्व के तमाम नेताओं ने भारत के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया भर से फोन, पत्र और संदेश आए हैं। सभी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।”

न्याय और बदले का वादा

मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि पहलगाम हमले के गुनहगारों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “कायरता को पनाह देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी ज्यादा मजबूत होगी।”

(Visited 824 times, 795 visits today)