उर्वशी मंदिर को लेकर विवाद: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बयान पर तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं में आक्रोश

PHOTO- voices shortpedia

 

 

 

 

देहरादून / गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम के निकट स्थित उर्वशी मंदिर को लेकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के दिए गए बयान ने उत्तराखंड में धार्मिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है। अभिनेत्री द्वारा यह दावा किया गया कि “बदरीनाथ मंदिर परिसर में स्थित उर्वशी मंदिर मेरे नाम पर है“, जिसे उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने झूठा, भ्रामक और अपमानजनक बताया है।

दोनों समितियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को ज्ञापन सौंपकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और संबंधित यूट्यूब साइट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह बयान सनातन धर्म, देवी उर्वशी, और मंदिर की पवित्रता का अपमान है, जिससे करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है।

ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल में रजनीकांत सेमवाल, सुरेश हटवाल, मनीष कोठियाल सहित कई लोग शामिल थे।

इस बीच, गोपेश्वर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि अभिनेत्री का बयान न केवल ऐतिहासिक रूप से गलत है, बल्कि इससे जनता में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय नागरिकों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग उर्वशी मंदिर की ऐतिहासिक मान्यता को लेकर भ्रम फैलाने के इस प्रयास की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

क्या है उर्वशी मंदिर का वास्तविक इतिहास?

बदरीनाथ क्षेत्र में स्थित उर्वशी मंदिर पुराणों और पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ स्थल माना जाता है, जिसका नाम अप्सरा उर्वशी के नाम पर पड़ा, जो देवलोक की प्रमुख अप्सराओं में से एक थीं। यह मंदिर हजारों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और इसका अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से कोई संबंध नहीं है।

बदरीनाथ की पावन भूमि पर जन्मा यह विवाद अब राज्य स्तर पर चर्चित हो चुका है। तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने मिलकर यह संदेश दिया है कि धार्मिक स्थलों के नाम पर कोई भी भ्रम या दावा सहन नहीं किया जाएगा, और उनकी पवित्रता और गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।

(Visited 2 times, 2 visits today)