देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के कोने-कोने से आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए, जनसेवा को प्राथमिकता देने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
जनता द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गए मुद्दों में बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, और अन्य स्थानीय समस्याएं प्रमुख रहीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार “जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा” की भावना से कार्य कर रही है और हर नागरिक की बात सुनी जाएगी, उसका समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके और शासन में उनका विश्वास और अधिक मजबूत हो।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्य सेवक सदन एक बार फिर जन संवाद और समाधान का प्रतीक बनकर उभरा, जहां न सिर्फ समस्याएं सुनी गईं, बल्कि समाधान की ओर ठोस कदम भी उठाए गए।