“राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले सचिवालय में हुई मतदाता शपथ, लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प!”

 

 

 

TMP : आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय परिसर में लोकतांत्रिक मतदाता सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा, “हमारे लोकतंत्र की मजबूती, हमारे प्रत्येक नागरिक की सहभागिता पर निर्भर करती है। हमें धर्म, जाति, समुदाय या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।” उन्होंने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री पंकज कुमार पाण्डेय और सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने लोकतंत्र की ताकत को और मजबूत बनाने के लिए यह शपथ ली कि वे भविष्य में किसी भी चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करेंगे।

(Visited 178 times, 1 visits today)