ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन की तैयारियां हुई शुरु- MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

राजधानी देहरादून में दिसंबर माह में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। संबंधित सभी विभागीय अधिकारी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए निरंतर तैयारी करने की कवायद में जुटे हुए हैं, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून के सौंदर्यीकरण के कार्यों को कर रहा है करीब 60 करोड़ से ज्यादा के सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए राजधानी देहरादून की करीब 111 किमी. लंबे मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
 
शहर को संवारने के लिए MDDA ने विस्तृत कार्ययोजना की तैयार
 
इसके लिए प्राधिकरण ने करीब 60 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर की दीवारों पर प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा। स्वच्छ दून, हरित दून की थीम पर शहर को सुंदर बनाया जाएगा। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत शहर को संवारने के लिए एमडीडीए ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।
 
 
प्राधिकरण ने शहर के मुख्य मार्गों को सूचीबद्ध कर चयनित मार्गों पर भवनों और दुकानों की बाहरी दीवारों को एक जैसा बनाने का निर्णय लिया है। व्यावसायिक दुकानों के साइन बोर्ड एक जैसे लगाए जाएंगे। खाली दीवारों पर आर्ट और पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा। फुटपाथ का सुधारीकरण करते हुए हॉर्टिकल्चर से संबंधित कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के लिए प्राधिकरण ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्ट वर्क के अंतर्गत शहर के मुख्य प्रतिष्ठानों जैसे सर्वे ऑफ इंडिया, डीआरडीओ, दून स्कूल, की दीवारों को पहाड़ी अंदाज में सजाया जाएगा।  
(Visited 271 times, 1 visits today)