बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बाबा केदार के दर्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंची। जहां बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रानी मुखर्जी ने मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद बीकेटीसी ने रानी मुखर्जी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद दिया। इस दौरान रानी मुखर्जी को केदारनाथ में देखकर उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। सभी रानी मुखर्जी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। बता दें कि रानी मुखर्जी ने भगवान केदार की विशेष पूजा अर्चना की इसके बाद वह कुछ देर तक मंदिर परिसर में ही रहीं जिसके बाद वह वापसी हो गईं।

 

(Visited 254 times, 1 visits today)