“ऑपरेशन अजय” ​के ​तहत इजराइल से दो उत्तराखंडियों की हुई वतन वापसी

इजराइल में जारी भयंकर युद्ध के बीच फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए भारत ने “ऑपरेशन अजय” शुरू किया है। इसी क्रम में इजराइल में फंसे भारतीयों के साथ ही उत्तराखंड के दो नागरिकों आरती जोशी और आयुष मेहरा को विमान सुरक्षित लेकर वतन वापस पहुंचा। जिसको लेकर उत्तराखंड के नागरिकों ने राज्य व केन्द्र सरकार का आभार जताया। बता दें कि इजराइल में जारी भीषण जंग के बीच भारत अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी में जुटा हुआ है। इसी के चलते इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर विमान वापस दिल्ली पहुंचा। जिनमें 2 उत्तराखंडी भी शामिल थे। इन दोनों उत्तराखंड के नागरिकों को उत्तराखंड के प्रतिनिधि ने एयरपार्ट पर रिसीव किया। इस दौरान दोनों ने राज्य केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। बताया जा रहा है कि लगभग 18000 भारतीयों के इजराइल में फंसे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को मोदी सरकार दिला रही न्याय, पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का दिया गया मुआवजा

 

(Visited 197 times, 1 visits today)

One thought on ““ऑपरेशन अजय” ​के ​तहत इजराइल से दो उत्तराखंडियों की हुई वतन वापसी

Comments are closed.