शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर आ रही है | विभाग द्वारा राज्य के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली सभी “भर्तियों पर फिर से रोक लगा दी है| भर्तियों में अनियमितता की शिकायत मिली हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए शासन ने यह कदम उठाया है। जिस सम्बन्ध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं |
यह भी पढ़ें – लोकसभा में “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” पर सोनिया गांधी की बातों का स्मृति ईरानी ने दिया सीधा जवाब
आपको बता दें कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया पर शासन ने एक बार फिर रोक लगा दी है | शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त विद्यालयों में चल रही शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक के साथ कनिष्ठ वरिष्ठ सहायक जैसे शिक्षणेत्तर पदों की नियमित भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं | शिक्षा सचिव ने आदेश में कहा है कि अग्रिम आदेश तक रोक जारी रहने के दौरान विद्यालय जरूरत के आधार पर स्वयं के व्यय पर अस्थायी व्यवस्था के माध्यम से पठन पाठन की कार्यवाही जारी रख सकते हैं |
Related posts:
राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा- मुख्यमंत्री
आदिकैलाश क्षेत्र में शत-प्रतिशत होमस्टे पर आधारित पर्यटन हों विकसित- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ईएलएफ ने करीब 100 करोड़ रुपये की देनदारी के मामले में फंसी, एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया अर्ज...
पिटकुल ने ऑफिस में महिला व पुरुष कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड किया लागू, फैसले की अवहेलना करने वाले ...
भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए परिवार संग उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव
(Visited 140 times, 1 visits today)
One thought on “शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली सभी भर्ती प्रक्रियाओं पर शासन ने फिर से लगायी रोक”
Comments are closed.