सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान, अग्निपथ योजना के रिटायर युवा को, उत्तराखंड पुलिस में मिलेगी वरीयता

 मंगलवार को सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में अग्निपथ योजना के सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना एक शानदार पहल है जिसके लिए सर्वप्रथम मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद करता हूं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना की सराहना करते हुए कहा कि अग्निपथ सेवा के बाद रिटायर्ड हुए जवानों को उत्तराखंड पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। चार साल तक देश की सेना में सेवा देने के बाद जवान उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवा दे सकेंगे।

अग्निपथ योजना से रिटायर युवा को पुलिस भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत युवा 4 वर्ष तक सेना में अपनी सेवाएं देंगे। उसके बाद कुछ युवाओं का सेवा विस्तार किया जाएगा, लेकिन जो युवा 4 साल बाद सेना रिटायर होंगे, उन्हें उत्तराखंड सरकार पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी। इसके अलावा उन्हें अन्य रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में 4 साल के युवाओं को भर्ती किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी की आयु 17 साल से 21 साल के बीच होनी जरूरी होगी। इसमें युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 वर्षों के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज़ में सेवा का मौका मिलेगा। जिसके बाद वह अन्य किसी भी क्षेत्र में जा सकते है।

(Visited 46 times, 1 visits today)