Dehradun: 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन की गूंज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सुनाई दी। पीएम मोदी ने उत्तराखंड की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य ‘स्ट्रॉन्ग स्पोर्टिंग फोर्स’ के रूप में उभर रहा है। उन्होंने न सिर्फ खेलों की भव्यता को सराहा, बल्कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।
देवभूमि से स्पोर्ट्स हब बनने की ओर बढ़ता उत्तराखंड
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में कहा कि 11,000 से अधिक एथलीटों ने इन खेलों में हिस्सा लिया और उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अब खेलों की नई पहचान बना रहा है। राज्य के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 7वां स्थान हासिल किया। यही खेलों की शक्ति है, जो पूरे राज्य का कायाकल्प कर देती है।”
कम्फर्ट जोन से निकलने वाले ही बनते हैं चैंपियन!
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में हुए खेलों को संघर्ष और जज्बे का प्रतीक बताते हुए कहा, “नेशनल गेम्स ने दिखा दिया कि कभी हार न मानने वाले जीतते जरूर हैं। कम्फर्ट जोन में रहकर कोई चैंपियन नहीं बनता।” उन्होंने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली सर्विस टीम को भी बधाई दी और सभी खिलाड़ियों की सराहना की।
सीएम धामी बोले – उत्तराखंड को बनाएंगे खेलों का हब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड के प्रयासों को सराहे जाने पर प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड अब सिर्फ देवभूमि ही नहीं, खेलभूमि भी बन रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार प्रदेश को खेलों का हब बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता ने उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है और यह भविष्य में देश के प्रमुख खेल आयोजनों का केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।