सीएम धामी ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरोन मैके से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरोन मैके से सीएम आवास में मुलाकात की। उन्होंने सीएम को भारत और कनाडा के अच्छे वाणिज्यिक सम्बन्धों की याद दिलाते हुए, पर्यटन,कृषि, जल विद्युत और सौर ऊर्जा आदि क्षेत्रों में सहयोग की बात की।साथ ही दोनों देशों के बीच शैक्षिक सामंजस्य की सम्भावना पर चर्चा की।

सोमवार को सीएम धामी से कनाडा के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए बेहतर और सुरक्षित माहौल है। यहाँ श्रमिक और उद्यमियों के बीच उत्तम सम्बन्ध है। राज्य में कानून व्यवस्था भी बेहतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कृषि, रोड, रेल कनेक्टिविटी, बागवानी, टूरिस्ट आदि क्षेत्रों में बेहतरी से काम हो रहा है।


कनाडा की दिल्ली स्थित टीम के साथ मिलकर बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास जारी है। साथ ही प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पीएम मोदी के अथक प्रयासों से इन आठ सालों में भारत में काम का तरीका ही नहीं बल्कि परिस्थिति भी बदली है।
इस मौके पर कनाडा कन्सोलेट जनरल उत्तर भारत पैट्रिक हावर्ड और सचिव शैलेश बगोली आदि लोग मौजूद थे।

(Visited 37 times, 1 visits today)