उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट किया घोषित, शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। हाईस्कूल में 77.74 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में 82.63 प्रतिशत बच्चो ने परीक्षा पास की है। शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। इस साल हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने 99.0 प्रतिशत मार्क्स लाकर प्रदेश में टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में हरिद्वार की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत नम्बर लाकर उत्तराखंड में शीर्ष स्थान हासिल किया है।


उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ0 नीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की मौजूदगी में 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है। इस वर्ष 10 वीं में 77.74 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की। जबकि 12 वीं कक्षा में 82.63 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

आपको बता दें कि इस वर्ष 10 वीं में 129778 बच्चो ने परीक्षा में भाग लिया था। जबकि 12 वीं कक्षा में 113164 बच्चों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा मंत्री ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।

(Visited 52 times, 1 visits today)