दिल का दौरा पड़ने से मशहूर गायक केके का निधन, कोलकाता मे कॉन्सर्ट के कुछ ‘पल’ बाद ‘दिल’ ने दिया धोखा

मंगलवार देर रात मशहूर गायक  केके का निधन हो गया है। ANI के मुताबिक कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वो गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वो 53 वर्ष के थे।

देर रात आई इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।  प्रधानमंत्री  मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , अनुराग ठाकुर सहित कई हस्तियों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

23 अगस्त 1970 को जन्मे केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था। उन्होने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा के गानों को अपनी आवाज दी है।

केके ने स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों मे  आने से भी पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। इसके साथ ही 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उनका गाया  ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ था।

केके का म्यूसिक एल्बम ‘पल’ और ‘यारों’, 90 के दशक मे सभी का पसंदीदा हुआ करता था। उन्होने बॉलीवुड के लिए ‘हम दिल दे चुके सनम’ का  आईकोनिक गाना ‘तड़प तड़प’,  के अलावा ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे सुपर हिट गाने गए हैं।
(Visited 77 times, 1 visits today)