ऋषिकेश एम्स की छठी मंजिल से कुदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। छात्र की मौत के बाद एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स के छठे माले से कूदकर जान देने वाले छात्र का नाम रजत मूंद था जो मूलरूप से राजस्थान के गंगानगर का रहने वाला था। और ऋषिकेश एम्स के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। छठी मंजिल से कूदने के कारण रजत का पूरा शरीर खून से सना हुआ था।
अचानक गिरने की आवाज सुनकर वहाँ लोगों की भीड़ लग गयी , जल्दी जल्दी में लोगों की सहायता से रजत को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही रजत ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टर ने जांच कर रजत को मृत घोषित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्र की मौत के बारे में पुलिस एम्स प्रशासन और स्टूडेंट्स से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस न सीसीटीवी फुटेज को खंगालना भी शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार अभी तक छात्र द्वारा किये गए इस कृत्य का सही कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांचपड़ताल कर रही है।
One thought on “ऋषिकेश एम्स के MBBS के एक छात्र ने छठे माले से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी”
Comments are closed.