पहली बार पर्वतीय होली पर सरकारी अवकाश, उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला

 

 

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के सांस्कृतिक उत्सवों को सम्मान देते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इस निर्णय के तहत प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विद्यालयों में अवकाश रहेगा। हालांकि, बैंक, कोषागार और उपकोषागार इस अवकाश के दायरे में नहीं आएंगे

संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा

उत्तराखंड की पर्वतीय होली अपनी अनूठी सांस्कृतिक पहचान और सामूहिक उत्सव के लिए जानी जाती है। इसे देखते हुए सरकार का यह निर्णय न केवल पारंपरिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा।

सरकार का यह फैसला राज्य की लोकसंस्कृति को सहेजने और उसे बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल माना जा रहा है। इससे न सिर्फ पर्वतीय होली का महत्व और बढ़ेगा, बल्कि प्रदेशवासियों में अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति गर्व की भावना भी प्रबल होगी

(Visited 820 times, 1 visits today)