8 लाख करोड़ के क्रिप्टो फ्रॉड का मास्टरमाइंड केरल में गिरफ्तार! CBI और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

 

 

एजेंसी, केरल : केरल पुलिस और CBI ने एक संयुक्त अभियान में क्रिप्टो फ्रॉड किंगपिन एलेक्सेज बेसिओकोव को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका में वांछित यह आरोपी लिथुआनिया का नागरिक है और देश से फरार होने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते उसे दबोच लिया।

96 बिलियन डॉलर की मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो के नाम पर अंतरराष्ट्रीय ठगी!

एलेक्सेज ने बिना लाइसेंस ‘गारंटेक्स’ नामक क्रिप्टो एक्सचेंज चलाया, जिसका इस्तेमाल रैनसमवेयर, हैकिंग, और ड्रग तस्करी से अर्जित धन को वैध बनाने में किया जाता था। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अनुसार, उसने 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की।

अमेरिका ने पहले ही लगाया था बैन, अब प्रत्यर्पण की तैयारी

2022 में अमेरिका ने एलेक्सेज पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। वह अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध फाइनेंशियल सर्विसेज चलाने का दोषी पाया गया। अमेरिका से अनुरोध मिलने के बाद, भारत सरकार ने पटियाला हाउस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया और सीबीआई-केरल पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।

अब क्या होगा?

एलेक्सेज को जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसके प्रत्यर्पण पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। यह गिरफ्तारी क्रिप्टो अपराधों के खिलाफ भारत की सख्त नीति का संकेत देती है और अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

(Visited 1,974 times, 1 visits today)