उत्तराखंड में ठंड का डबल अटैक! बारिश-बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, किसानों के चेहरे खिले

 

 

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बीते दिन हुई बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है। सुबह-शाम चल रही सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही हैं, जबकि दोपहर में हल्की धूप राहत देती नजर आ रही है। हालांकि, प्रदेशवासियों को अभी इस सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग ने फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

देहरादून में रहेगा सुहाना मौसम!

राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं। तापमान की बात करें तो अधिकतम 25°C और न्यूनतम 10°C रहने की संभावना है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड

पिछले दिनों केदारनाथ, बदरीनाथ, तुंगनाथ और मद्महेश्वर समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पहाड़ों पर ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी के बाद का नज़ारा बेहद खूबसूरत हो गया है।

किसानों के लिए राहत की खबर!

लंबे समय बाद हुई बारिश और बर्फबारी ने किसानों को राहत दी है। खेतों को जरूरी नमी मिल रही है, जिससे रबी फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ गई है।

क्या आने वाले दिनों में पड़ेगी और ज्यादा ठंड?

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर और बर्फबारी हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर और बढ़ सकता है।

(Visited 438 times, 1 visits today)