निकाय चुनाव में कांग्रेस की पूरी ताकत: 40 स्टार प्रचारकों की टीम उतारी, दिग्गज नेता मैदान में

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है। कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश के दिग्गज नेताओं से लेकर युवा विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों तक को शामिल किया गया है।

कौन हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक?

कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल जैसे दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन और अन्य कई विधायकों व पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

चुनावी मैदान में दिग्गजों का जमावड़ा

कांग्रेस ने प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों जैसे तिलक राज बेहड़, गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश धामी, नव प्रभात, सुरेंद्र सिंह नेगी और अन्य कई नेताओं को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत को भी प्रमुख भूमिका सौंपी गई है।

कांग्रेस की रणनीति

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी वर्गों और क्षेत्रों के नेताओं को शामिल कर व्यापक रणनीति बनाई है। पार्टी बड़े नेताओं के साथ स्थानीय स्तर पर प्रभावी चेहरों को उतारकर निकाय चुनाव में दमखम दिखाने की तैयारी में है।

क्या कांग्रेस की यह टीम निकाय चुनाव में पार्टी को बढ़त दिलाने में सफल होगी, या यह मुकाबला बीजेपी के साथ कड़ी टक्कर में बदल जाएगा? जवाब चुनावी नतीजों में मिलेगा।

 

 

 

(Visited 1,314 times, 1 visits today)