टेबल टेनिस के रोमांचक शॉट्स! महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की दमदार शुरुआत

 

 

 

TMP: राष्ट्रीय खेल 2024 में टेबल टेनिस मुकाबलों की गूंज से मल्टीपर्पस हॉल गूंज उठा। पहले दिन पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, उत्तराखंड को कड़ी चुनौती के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी।

महिला टीम स्पर्धा: महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का दबदबा

ग्रुप ए में महाराष्ट्र ने तीनों मैच जीतकर अपनी बादशाहत कायम की, जबकि दिल्ली ने भी दमदार खेल दिखाया।

महत्वपूर्ण मुकाबले:

  • महाराष्ट्र ने दिल्ली और उत्तराखंड को 3-0 से शिकस्त दी।
  • दिल्ली ने तमिलनाडु को 3-2 से हराया।
  • पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा पर आसान जीत दर्ज की।

पुरुष टीम स्पर्धा: तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने दिखाया दम

तमिलनाडु और महाराष्ट्र की टीमों ने अपनी अजेय लय बरकरार रखते हुए अगले दौर में कदम रखा।

खास नतीजे:

  • तमिलनाडु ने तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और असम को शिकस्त दी।
  • महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड को हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान पाया।

अगले दौर की टक्कर होगी जबरदस्त!

अब सभी की निगाहें सेमीफाइनल मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां टेबल टेनिस का रोमांच और भी बढ़ेगा। क्या कोई नई टीम उलटफेर करेगी या महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल का जलवा कायम रहेगा? देखते रहिए, बने रहिए! 

(Visited 119 times, 1 visits today)