टिहरी में रोमांचक समापन: राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश और सर्विसेज का जलवा!

 

 

 

TMP: उत्तराखंड के कोटी कॉलोनी, टिहरी स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय खेल रोइंग प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ। 3 से 5 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में देशभर की 20 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।

मध्य प्रदेश और सर्विसेज की दबंगई!

ग्रुप A फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

  • लाइटवेट महिला डबल स्कल्स में पूनम और रुक्मणि की जोड़ी ने 07:51.96 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • महिला सिंगल स्कल्स में खुशप्रीत कौर ने 08:40.35 मिनट के समय में स्वर्ण अपने नाम किया।
  • पुरुष कोक्सलेस पेयर स्कल्स में मनमोहन और भीम सिंह की जोड़ी ने 07:11.40 मिनट में स्वर्ण पदक जीता।
  • महिला कोक्सलेस फोर स्कल्स में केरल की टीम ने बाज़ी मारी, जबकि हरियाणा की टीम ने महिला डबल स्कल्स में गोल्ड जीता।

ग्रुप B फाइनल में सर्विसेज की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया।

  • लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में उज्ज्वल कुमार और अजय त्यागी की जोड़ी ने 06:43.80 मिनट में स्वर्ण जीता।
  • पुरुष सिंगल स्कल्स में बलराज पंवार ने 07:26.68 मिनट के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया।
  • पुरुष कोक्सलेस फोर स्कल्स में सर्विसेज की टीम (सन्नी कुमार, इकबाल सिंह, बाबूलाल यादव और योगेश कुमार) ने 06:25.08 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

टिहरी झील बनी राष्ट्रीय खेलों का केंद्र!

तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में रोइंग प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेखूबसूरत टिहरी झील में हुए रोमांचक रेसिंग मुकाबलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के जल खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई। 

(Visited 105 times, 2 visits today)