उत्तराखंड को मिला विकास का तोहफा: सिद्ध नरसिंह मंदिर का सौंदर्यकरण , ऐतिहासिक सड़कों के नामकरण को मंजूरी

 

 

 

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत में सिद्ध नरसिंह मंदिर, कालूखाल के सौंदर्यकरण के लिए ₹100 लाख और देवीधुरा मुख्य बाजार से महाविद्यालय तक 500 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण के लिए ₹56.30 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही, हेमकुंड साहिब की ऐतिहासिक सड़क—गोविंद घाट से घांघरिया तक को ‘साहिबजादे जोरावर सिंह रोड’ और बिडौरा छेवी पातशाही गेट से धूमखेड़ा मार्ग को ‘साहिबजादे फतेह सिंह रोड’ नाम देने पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा दी है।

धामी सरकार के इन फैसलों से धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

(Visited 2,188 times, 1 visits today)