महाकुंभ 2025: 10 करोड़ डुबकियों का महापर्व, सीएम योगी फिर करेंगे तैयारियों की ग्राउंड चेक

photo - republicword

 

 

 

TMP :  प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धा और उमंग का माहौल चरम पर है। 13वें दिन तक संगम में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं, और मौनी अमावस्या के अमृत स्नान (29 जनवरी) के लिए जबरदस्त तैयारियां जारी हैं।

शनिवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान संगम में आकाश को चीरते ‘मेक इन इंडिया’ महाड्रोन शो भी आकर्षण का केंद्र होगा, जहां त्रिवेणी संगम के ऊपर ड्रोन शो भारत की तकनीकी ताकत का प्रदर्शन करेगा।

साधु-संतों संग सीएम की बैठक

सीएम योगी ने महाकुंभ में साधु-संतों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के शिविर में पहुंचे। अनुमान है कि मौनी अमावस्या के पावन स्नान के दौरान संगम में 10 करोड़ और श्रद्धालु शामिल होंगे।

संत बनाम पुलिस: बैरिकेड हटाने पर विवाद

महाकुंभ में शुक्रवार को संतों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद बढ़ गया। बैरिकेडिंग हटाने की मांग को लेकर हुई धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को शांत करने का दावा किया है।

महाकुंभ के आध्यात्मिक रंग और तकनीकी चमक ने इस बार के आयोजन को खास बना दिया है। अब सभी की नजरें मौनी अमावस्या पर हैं, जिसे महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान पर्व माना जा रहा है।

 
(Visited 181 times, 1 visits today)