TMP : देहरादून में निर्माण शर्तों और रोड कटिंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब जिला प्रशासन ने सख्ती का बिगुल बजा दिया है। डीएम सविन बंसल ने क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) गठित करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने पर सीधे मुकदमे दर्ज होंगे।
रात में अनुमति, दिन में काम = मुकदमा तय!
डीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रात में दिए गए निर्माण कार्यों की अनुमति के विपरीत दिन में काम किए जा रहे हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए अब हर उल्लंघन पर कानूनी शिकंजा कसेगा।
क्यूआरटी करेगी ऑन-स्पॉट मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी ने एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों की क्यूआरटी टीम बनाई है। यह टीम समय-समय पर रोड कटिंग और निर्माण कार्यों की मौके पर जांच करेगी और शर्तों का पालन न करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सीधे मुकदमे दर्ज करेगी।
जनता की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
डीएम सविन बंसल ने बताया, “निर्माण कार्यों के दौरान जनता की असुविधा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हर गतिविधि की मॉनिटरिंग के लिए क्यूआरटी को फील्ड में तैनात किया गया है।”
अब रुकेंगी मनमानी और गड़बड़ियां
यह सख्त कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राजधानी में नियमों की अनदेखी के कारण कई इलाकों में जनता परेशान है। रोड कटिंग कार्यों के दौरान बेतरतीब तरीके से काम होने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है, और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
अब सवाल यह है:
क्या क्यूआरटी की ये सख्त मॉनिटरिंग राजधानी को नियमों की पटरी पर ला पाएगी, या फिर मनमानी करने वालों को कोई नया रास्ता मिल जाएगा? देहरादून की सड़कों पर प्रशासन की यह नई पहल कितनी प्रभावी होगी, यह आने वाला वक्त बताएगा!