धर्मनगरी में छलका जाम! हरिद्वार में नए साल पर 5 करोड़ की शराब की बिक्री, पिछले रिकॉर्ड तोड़े

 

 

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार, जिसे आध्यात्मिकता और धार्मिक आस्थाओं का केंद्र माना जाता है, इस बार नए साल के जश्न में अलग ही रंग में नजर आई। आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को हरिद्वार जिले में लगभग 5 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले लगभग 2 करोड़ अधिक है।

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि जिले के 130 शराब ठेकों पर यह रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की गई। इनमें 78 ठेके अंग्रेजी शराब के हैं और 52 ठेके देसी शराब के। खासतौर पर रुड़की और मुख्य हरिद्वार क्षेत्र में शराब की खपत अधिक रही, जबकि लक्सर में बिक्री अपेक्षाकृत कम रही।

पर्यटकों की भीड़ और नया साल मनाने का उत्साह
हरिद्वार में बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का स्वागत करने पहुंचे थे। यहां मंदिरों की गूंज और गंगा के किनारे पूजा-अर्चना के साथ-साथ शराब की बिक्री ने भी सुर्खियां बटोरीं। जिला आबकारी विभाग के अनुसार, नए साल पर ऐसी बिक्री ने न केवल पिछली साल की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि हरिद्वार की “धर्मनगरी” की छवि को भी एक अलग दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया।

पिछले साल के आंकड़ों से तुलना
2023 में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कुल 3 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री दर्ज हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच गया। अधिकारियों ने इसे पर्यटकों की बढ़ती संख्या और नए साल के जश्न के बदलते तरीकों का परिणाम बताया।

यह घटना एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है कि क्या हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर ऐसी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग शराब बिक्री के आंकड़े उनकी आध्यात्मिक छवि को चुनौती देते हैं?

 
(Visited 1,337 times, 1 visits today)