उत्तराखंड की तरक्की के लिए धामी का बड़ा कदम: पीएम मोदी से भेंट कर दी विकास कार्यों की नई दिशा

 

 

 

TMP : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को चमोली की मलारी शॉल और नारायण आश्रम की भव्य प्रतिकृति भेंट कर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का परिचय दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया और राज्य में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की तेज़ी से हो रही प्रगति और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया।

ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन को बंद कर नई सड़क व्यवस्था के लिए उपयोग की योजना प्रस्तुत करते हुए, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में यातायात सुधार का खाका पेश किया। साथ ही जल जीवन मिशन में केंद्रीय अंशदान की शेष धनराशि जल्द जारी करने की मांग की।

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं में केंद्र से संसाधन उपलब्ध कराने की अपील करते हुए उन्होंने उत्तराखंड को रिवर राफ्टिंग की “आइकॉनिक सिटी” के रूप में मान्यता दिए जाने पर आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि उत्तराखंड कार्बन नेट ज़ीरो के लक्ष्य को पाने के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से भू-तापीय ऊर्जा परियोजना पर काम कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार के समर्थन की आवश्यकता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय में प्रेषित प्रमुख बायपास और कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए राज्य की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

(Visited 297 times, 1 visits today)