संसद परिसर में हंगामा: धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी

photo- PTI

 

 

 

TMP : संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसदों को 19 दिसंबर को सिर में चोट और ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ICU से वार्ड और अब छुट्टी
गंभीर चोटों के कारण दोनों सांसदों को ICU में निगरानी में रखा गया था। 21 दिसंबर को उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया, और अब उनकी हालत बेहतर होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि एमआरआई और सीटी स्कैन में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई।

सांसदों की स्थिति पर डॉक्टरों का बयान
आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि प्रताप सारंगी के माथे पर गहरा घाव था, जिसे टांके लगाकर ठीक किया गया। वहीं, मुकेश राजपूत सिर की चोट के कारण बेहोश हो गए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक होश में थे।

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी ने इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी पर वरिष्ठ सांसद को धक्का देने का आरोप लगाया। हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

झड़प की वजह
झड़प बीआर अंबेडकर के कथित अपमान के विरोध में हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। इस हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की से दोनों सांसद घायल हो गए थे।

 
(Visited 2,649 times, 1 visits today)