दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अंतिम चरण में, CM धामी ने किया स्थलीय निरीक्षण, सफर होगा मात्र 2.5 घंटे का

 

 

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर, देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना में उपयोग की जा रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरण संरक्षण उपायों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का इस परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया।

जल्द होगी यात्रा सुगम और तीव्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र 2-2.5 घंटे में तय किया जा सकेगा। यह परियोजना न केवल चारधाम यात्रा को सरल बनाएगी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार करेगी।

आर्थिक और पारिस्थितिकी का आदर्श समन्वय
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है। यह वन्यजीवों की आवाजाही को सुरक्षित और निर्बाध बनाएगा, साथ ही इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच संतुलन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

राज्य की प्रगति का नया अध्याय
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और राज्य को एक प्रमुख पर्यटन और व्यवसायिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई।

 
(Visited 5,254 times, 1 visits today)