श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल बना हाईटेक हार्ट ट्रीटमेंट का हब, देशभर से पहुंच रहे मरीज

 

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक हार्ट ट्रीटमेंट के लिए मरीजों का तांता लगा हुआ है। अस्पताल की दो कैथ लैब में टॉवर, ऑर्बिटल और लीडलैस पेसमेकर जैसे नवीनतम हार्ट प्रोसीजर्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल, बिहार, केरल और राजस्थान समेत कई राज्यों से आए मरीज यहां उन्नत उपचार का लाभ ले रहे हैं।

लखनऊ निवासी 81 वर्षीय सुमित्रा देवी, जिन्हें पहले बाईपास सर्जरी और ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गई थी, ने यहां पर अनोखे उपचार का अनुभव किया। वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सलिल गर्ग द्वारा स्टेंट और टॉवर प्रोसीजर को एक साथ करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जो उत्तराखंड में अपनी तरह का पहला मामला था। इसी तरह, लखनऊ के सुनील कुमार को भी यहां स्टेंट लगाया गया, जिन्होंने अस्पताल की हाईटेक कैथ लैब का अनुभव किया।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में देशभर के मरीज उन्नत हार्ट ट्रीटमेंट के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे यह अस्पताल उत्तर भारत का प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनता जा रहा है।

(Visited 501 times, 1 visits today)