कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर आरक्षण विरोधी होने का लगाया आरोप, BJP ने दी आंदोलन की चेतावनी

 

 

हरिद्वार: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर ओबीसी वर्ग और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया। सैनी ने कहा कि राहुल गांधी की बयानबाज़ी न केवल झूठी है, बल्कि इससे कांग्रेस की आरक्षण विरोधी मानसिकता भी उजागर होती है।

प्रेस वार्ता में जमकर बरसीं सैनी

हरिद्वार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद कल्पना सैनी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने न केवल ओबीसी वर्ग का, बल्कि देश के संविधान का भी अपमान किया है।” उन्होंने कांग्रेस पर बार-बार संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

सैनी ने कहा, “राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारियों को समझे बिना विदेशों में भारत की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं और अब आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव के समय वे आरक्षण के समर्थन में उतरे थे।” सैनी ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बीजेपी इसे लेकर आंदोलन करेगी।

ओबीसी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

प्रेस वार्ता के दौरान ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि और जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा एक विशेष वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी है और अब सत्ता से बाहर होने के बाद वे आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।”

प्रदेश अध्यक्ष गिरि ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई जनता के सामने लाना ज़रूरी है, ताकि देश की असलियत सामने आए और लोग कांग्रेस के दावों से गुमराह न हों।

बीजेपी की तैयारी:
बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ओबीसी वर्ग के खिलाफ साजिश बताया है। पार्टी ने घोषणा की है कि इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

(Visited 2,343 times, 1 visits today)