गदेरे में बहे युवक का पांच दिन बाद मिला शव: ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खोज निकाला

 

अल्मोड़ा जिले के धौलछीना के कसाण बैंड के पास गदेरे में बहे युवक शंभू राम (25 वर्ष) का शव पांच दिन की अथक तलाश के बाद बरामद कर लिया गया है। शंभू, बेरीनाग के बुडेरा गांव का निवासी था, जो हल्द्वानी से अपने घर लौटते वक्त तेज बहाव वाले गदेरे में फिसल कर बह गया था। पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही थी, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया, जो पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान शंभू राम के रूप में की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना ने इलाके में गहरे दुख का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की कड़ी मेहनत और ग्रामीणों की सतर्कता ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(Visited 780 times, 1 visits today)