आदित्य एल1 छह जनवरी को एल1 प्वाइंट में करेगा प्रवेश ,इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने दिया बड़ा अपडेट

पीटीआई। आदित्य एल1 से जुड़ी एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आदित्य एल1 छह जनवरी को एल1 प्वाइंट में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन, एल1 प्वाइंट में कितने बजे प्रवेश करेगा इसके समय की घोषणा बाद में की जाएगी। 

दो सितंबर को लॉन्च किया गया था आदित्य एल-1

बता दें कि आदित्य एल1 मिशन दो सितंबर को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट से लाॉन्च किया गया था। इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है। साथ ही सूर्य से मिलने वाले प्रकाश और ऊर्जा समेत कई गतिशील परिवर्तन और विस्फोटक घटनाओं की जानकारी जुटाना है।

 

(Visited 512 times, 1 visits today)