सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग के दौरान एम.डी (NHIDCL) महमूद अहमद ने बताया कि टनल के अंदर 900 एम.एम पाइप को पुश किया गया था। वर्तमान समय में टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को भी पुश कर लिया गया है।
अभी तक 39 मीटर तक ड्रिलिंग कार्य हुआ पूरी
इसके साथ ही ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा शेष स्थान पर ड्रिलिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इसके अलावा एमडी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि बड़कोट वाले छोर से होरिजेंटल ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया था। जिसमें तीसरा ब्लास्ट कर लिया गया है। इस स्थान से लगभग 8 मीटर कार्य पूरा हो गया है।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पूर्व में अंदर फंसे श्रमिकों के साथ वीडियो के माध्यम से संवाद हुआ था। अब एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की मदद से ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है। जिसमें वायर, माइक्रोफोन और स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
श्रमिकों की मेंटल हेल्थ के लिए मनोचिकित्सक से भी कराई जा रही बातचीत
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार होने के उपरांत अंदर फंसे श्रमिको की सबसे पहले डॉक्टर से बात करवाई गई। इस क्रम में सभी श्रमिकों की एक-एक करके डॉक्टर से बात करवाई जा रही है। एवं उनका हाल-चाल जाना जा रहा है। उन्होंने कहा अंदर फंसे लोगों को जरूरी दवाइयां भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त मूलभूत सामग्री जैसे टॉवल, ब्रश, छोटे कपड़े भी भेजे जा रहे है। सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों की मेंटल हेल्थ को ध्यान रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात कराई जा रही है। अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
Related posts:
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-२०२३, राज्य में औद्योगिक निवेश का सुनहरा अवसर
MP और राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पूर्व की गयी घोषणाओं के खिलाफ SC में याचिका दाखिल
PM मोदी को मिला 'लीजन ऑफ ऑनर' सम्मान, फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से मोदी हुए सम्मानित
"गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी बनेगी आकर्षण का केंद्र, एडवेंचर स्पोर्ट्स की झलक होगी खास"
स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में ,दूसरे गोल्ड मेडल पर भी किया कब्जा
(Visited 666 times, 1 visits today)