केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल उत्तराखंड के पर्यवेक्षक नियुक्त


भाजपा हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो मुख्यमंत्री के नाम के संबंध में विधायक विधायकों से चर्चा करेंगे। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाने से पहले केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल विधायकों के साथ बैठक करके अगले मुख्यमंत्री के नाम पर सभी से बातचीत के बाद सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।आखिर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?इस पर कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा हाईकमान ने विधायकों की राय के नाम के संबंध में बातचीत की जिम्मेदारी इन दोनों को सौंपी है माना जा रहा है कि हाईकमान और विधायकों की राय के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी।

(Visited 107 times, 1 visits today)