देहरादून: हरियाणा की रामिता जिंदल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि उनका स्कोर पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्कोर से भी आगे निकल गया! त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुए इस मुकाबले में रामिता ने 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में 634.9 का स्कोर दागा, जो कोरिया की बान ह्योजिन के 634.5 के ओलंपिक स्कोर से बेहतर है।
इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ रामिता ने महाराष्ट्र की आर्या बोरसे को 0.4 अंकों से पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। तमिलनाडु की नर्मदा राजू महज 0.1 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं।
गुरुवार का फाइनल होगा ‘ट्रिगर टेंशन’ से भरपूर!
अब फाइनल मुकाबले में मेहुली घोष, श्रेया अग्रवाल, इलावेनिल वलारिवान, मेघना सज्जनार और मन्यता सिंह भी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हर निशानेबाज का धैर्य और कौशल अग्नि परीक्षा से गुजरेगा!
पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू का भी ‘बुलेट परफॉर्मेंस’
रैपिड फायर पिस्टल में विजयवीर सिंह सिद्धू ने 587 अंक बनाए, जो अगर उन्होंने पेरिस ओलंपिक में बनाए होते तो वे सीधे फाइनल में जगह बना लेते! हरियाणा के अनीश भनवाला, सर्विसेज के नीरज कुमार और राजस्थान के भवेश शेखावत भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल की रेस में बने हुए हैं।
ओलंपियन विजय कुमार चूक गए, लेकिन दिखाया दम!
लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब थे, लेकिन अंतिम सीरीज़ में थोड़ा चूक गए। अगर वे 90 की बजाय 94 अंक बना लेते, तो शूट-ऑफ की स्थिति बन सकती थी।
अब सबकी नजरें गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय शूटिंग का असली दमखम देखने को मिलेगा! क्या रामिता अपने इस लाजवाब प्रदर्शन को स्वर्ण में बदल पाएंगी? बने रहिए अपडेट्स के लिए!