देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के पहले ही दिन एक नया इतिहास बन गया! हरियाणा की रमिता ने जब बुधवार को अपनी एयर रायफल संभाली, तो यह सिर्फ उनका कौशल नहीं बल्कि देहरादून की नवनिर्मित हाईटेक शूटिंग रेंज की भी परीक्षा थी। लेकिन रमिता ने अपनी बेजोड़ सटीकता से सबका दिल जीत लिया और 634.9 स्कोर के साथ 10 मीटर एयर रायफल महिला स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड का नया रिकॉर्ड बना दिया!
शूटिंग रेंज की तारीफों के बीच कई सवाल थे—क्या यह नई रेंज दिल्ली और भोपाल जैसी स्थापित सुविधाओं की बराबरी कर पाएगी? क्या यहां से कोई नया कीर्तिमान निकलेगा? रमिता ने इन सभी सवालों का जवाब अपने निशाने से दिया और साबित कर दिया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की शूटिंग रेंज खरे सोने की तरह निखरी है!
रमिता ने रचा नया इतिहास, तोड़ा वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का रिकॉर्ड!
भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरुण सिंह के मुताबिक, इससे पहले यह रिकॉर्ड भोपाल में आयोजित वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में बना था, जहां स्कोर 637.7 रहा था। लेकिन रमिता ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए दो अतिरिक्त प्वाइंट अर्जित कर नया क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड बना दिया!
- रमिता का अगला मुकाबला गुरुवार को होने वाले फाइनल राउंड में है, जहां वह अपनी जीत को और शानदार बनाने की कोशिश करेंगी। बता दें कि शूटिंग प्रतियोगिताओं में दो तरह के रिकॉर्ड बनाए जाते हैं
- क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड (प्रारंभिक राउंड)
- मेडल रिकॉर्ड (फाइनल में बना नया स्कोर)
देहरादून की हाईटेक शूटिंग रेंज – रिकॉर्ड बनाने का नया मैदान!
राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार की गई महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की अत्याधुनिक शूटिंग रेंज ने पहले ही दिन अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। इस रेंज की खासियतें इसे भारत की शीर्ष तीन शूटिंग रेंज में शामिल करती हैं—
- 160 हाई-टेक टारगेट्स – 10 मीटर और 25 मीटर रेंज में 60-60 टारगेट, जबकि 50 मीटर रेंज में 40 टारगेट-
- 25 मीटर रेंज में सबसे ज्यादा टारगेट्स की क्षमता-
- अत्याधुनिक हाईटेक उपकरण, जो सटीक स्कोरिंग सुनिश्चित करते हैं
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अरुण सिंह पहले ही भविष्यवाणी कर चुके थे कि इस हाईटेक शूटिंग रेंज में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। और रमिता के प्रदर्शन ने उनकी बात को सही साबित कर दिया!
🇮🇳 रमिता ने की कोच को याद, पेरिस ओलंपिक की यादें भी ताजा!
हरियाणा के कुरुक्षेत्र, लाडवा की रहने वाली रमिता हंसराज कॉलेज, दिल्ली की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा हैं। वर्ष 2015 से उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था और अब वे भारत की शीर्ष शूटरों में से एक बन चुकी हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली रमिता ने कहा—
“मुझे पूरा विश्वास था कि मैं नया रिकॉर्ड बनाऊंगी। मेरी कोच नेहा चव्हाण ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया है, और इस शानदार शूटिंग रेंज ने भी मेरी मदद की। यहां की सुविधाएं पेरिस ओलंपिक की शूटिंग रेंज से मेल खाती हैं, जिससे स्कोरिंग भी बेहतर हो रही है।”
उत्तराखंड को हमेशा से पसंद करती हैं रमिता!
रमिता ने यह भी बताया कि उन्हें उत्तराखंड से खास लगाव है। उन्होंने कहा—
“मैं देहरादून कई बार घूमने आई हूं, यह जगह मुझे हमेशा से पसंद रही है। फाइनल मैच के बाद जब भी समय मिलेगा, मैं उत्तराखंड के खूबसूरत नजारों को देखने जरूर निकलूंगी।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं!
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा—
“उत्तराखंड की धरती पर देशभर के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के उपकरणों की व्यवस्था की है और हमें विश्वास है कि आगे भी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे। सभी खिलाड़ियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”
Related posts:
Related posts:
- प्रदेश को142 पीएम-श्री स्कूल एवं NSCB छात्रावासों की मिलेगी सौगात-शिक्षा मंत्री
- जिनपिंग की तुलना में ‘दूरदर्शी राजनेता’ हैं PM मोदी-ब्रिटेन के अर्थशास्त्री जिम ओ’नील
- महिला आरक्षण बिल: राष्ट्रपति मुर्मु ने 33 फीसदी महिला आरक्षण पर आखिर क्या बोला?
- मणिपुर हिंसा पर SC ने कहा-सुनवाई करना हीलिंग प्रोसेस का हिस्सा, हम ‘जनता की अदालत’ हैं