UCC लागू: उत्तराखंड में रिश्तों और अधिकारों का होगा डिजिटल हिसाब-किताब, जानें नई नियमावली की हर खास बात

 

 

 

-यूसीसी लागू: उत्तराखंड ने लिखी इतिहास की नई इबारत!

एक देश, एक कानून की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड बना समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला पहला राज्य।

जानें UCC की खास बातें:

  • कहां लागू होगा: अनुसूचित जनजातियों को छोड़कर, पूरे उत्तराखंड और राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंडी।
  • विवाह पंजीकरण: 2010 के बाद हुए विवाह के लिए 6 महीने में पंजीकरण अनिवार्य।
  • लिव-इन रिलेशनशिप: पहले से मौजूद रिलेशनशिप का 1 महीने में पंजीकरण जरूरी।
  • ऑनलाइन सुविधा: अपील और शिकायत के लिए पोर्टल (ucc.uk.gov.in) व ऐप।
  • वसीयत: पोर्टल पर फॉर्म भरें, वीडियो अपलोड करें या हस्तलिखित वसीयत करें अपलोड।

कैसे होगी निगरानी:

  • सब रजिस्ट्रार से लेकर रजिस्ट्रार जनरल तक की संरचना।
  • ऑनलाइन ट्रैकिंग: सभी दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग।

यूसीसी की यात्रा:
27 जनवरी 2025 को लागू हुआ यह कानून 2022 में पहली बार चर्चा में आया और लगातार काम के बाद यह ऐतिहासिक दिन आया।

लोगों के लिए क्या है खास:
अगर अधिकारी समय पर कार्रवाई नहीं करते, तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

सुविधा और पारदर्शिता का एक नया युग:
उत्तराखंड का यह कदम देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है। क्या बाकी राज्य भी इस पहल का अनुसरण करेंगे? 

(Visited 1,083 times, 1 visits today)