राष्ट्रीय खेलों के रंग में रंगा उत्तराखंड: CM धामी ने किया तैयारियों का जायजा, खिलाड़ियों के भव्य स्वागत की तैयारी

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड का दिल, देहरादून, 38वें राष्ट्रीय खेलों की धड़कन बन चुका है! सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के भव्य स्वागत के निर्देश दिए।

CM धामी का संदेश:
“यह हमारे राज्य के लिए गर्व का पल है। 38वें राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पूरा देश इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, और हम पूरी तरह तैयार हैं!”

दिग्गज अधिकारियों की मौजूदगी:
मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, खेल सचिव अमित सिन्हा, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अब सबकी निगाहें राष्ट्रीय खेलों पर हैं, जो उत्तराखंड के लिए न केवल खेल उत्सव होगा, बल्कि राज्य की संस्कृति, ऊर्जा, और अतिथि सत्कार की झलक भी पेश करेगा। तैयार हो जाइए खेलों के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए!

 
(Visited 431 times, 1 visits today)