90 साल की उम्र में ब्रेन सर्जरी के बाद भी मजबूत इरादों के साथ स्वस्थ हो रहे हैं पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूड़ी ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति और डॉक्टरों की कुशलता के चलते 90 वर्ष की उम्र में भी मुश्किल को मात दे दी है। मंगलवार को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में उनकी सफल ब्रेन सर्जरी की गई। इस जटिल सर्जरी को सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम ने अंजाम दिया।

सर्जरी के बाद तेजी से हो रहा सुधार

डॉक्टरों ने बताया कि खंडूड़ी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और उनकी हालत स्थिर है। विशेषज्ञों की मानें तो उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे।

बेटी और विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने जताया आभार

खंडूड़ी की बेटी और उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने एक वीडियो संदेश जारी कर शुभचिंतकों, डॉक्टरों और समर्थकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “बाबा सिद्धबली के आशीर्वाद और डॉक्टरों के अथक प्रयास से पिताजी अब ठीक हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जल्द ही घर लौटेंगे।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएमआई अस्पताल का दौरा किया और पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी के स्वास्थ्य का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली और खंडूड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “बाबा केदार से भुवन चंद्र खंडूड़ी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”

डॉक्टरों की टीम का बेहतरीन प्रयास

सीएमआई अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग और विशेष रूप से डॉ. महेश कुड़ियाल की टीम ने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉक्टरों का कहना है कि खंडूड़ी की सकारात्मक मानसिकता और मजबूत इच्छाशक्ति उनके तेजी से स्वस्थ होने में सहायक है।

शुभचिंतकों का तांता

पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर उनके शुभचिंतकों और समर्थकों में चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार की खबर से सभी ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं।

खंडूड़ी के जीवन की मिसाल

90 साल की उम्र में भी, भुवन चंद्र खंडूड़ी का जज्बा और इच्छाशक्ति प्रेरणादायक है। अपने कार्यकाल में राज्य के विकास को नई दिशा देने वाले खंडूड़ी आज भी अपनी दृढ़ता और सहजता के लिए पहचाने जाते हैं।

खंडूड़ी का सफल इलाज उत्तराखंड के स्वास्थ्य तंत्र और डॉक्टरों की कुशलता का प्रमाण है। उनके शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटने का इंतजार हर किसी को है।

(Visited 1,000 times, 1 visits today)