निकाय चुनाव 2024-25: बैलेट पेपर तैयार, सुरक्षा पुख्ता, निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट!

 

 

 

देहरादून: निकाय चुनाव की गूंज से उत्तराखंड तैयारियों के शिखर पर पहुंच चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को चुनावी तैयारियों का रोडमैप सौंपा।

चुनाव की तैयारी: हर कदम फुल प्रूफ!

  • बैलेट पेपर पहुंचे मंज़िल तक: राज्य के हर जनपद में बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। पैकेटिंग और बंडलिंग का काम तेजी से जारी है।
  • चुनावी किट्स तैयार: पोलिंग पार्टियों के लिए किट्स, बैलेट बॉक्स और अन्य सामग्री की व्यवस्था को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
  • आदर्श आचार संहिता का पालन: मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक नियमों की सख्ती से निगरानी का आदेश।

सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स पर फोकस

  • संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा: संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
  • पोलिंग स्टाफ के लिए परिवहन सुविधा: बैलेट बॉक्स जमा करने के बाद पोलिंग स्टाफ को घर लौटने के लिए परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
  • लॉ एंड ऑर्डर चाक-चौबंद: पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही हैं।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती

  • शराब और मादक पदार्थों पर कार्रवाई: अब तक जब्ती से संतुष्टि, लेकिन निगरानी जारी रखने के निर्देश।
  • फ्यूल रिजर्व की तैयारी: मतदान ड्यूटी वाले वाहनों के लिए चिन्हित पेट्रोल पंपों पर फ्यूल का रिजर्व स्टॉक सुनिश्चित।

चुनाव के लिए पूरी टीम जुटी

इस अहम बैठक में सचिव राहुल कुमार गोयल, संयुक्त सचिव कमलेश मेहता और उप सचिव वीरेंद्र रावत समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

चुनाव की गिनती शुरू होने से पहले ही, उत्तराखंड प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का ब्लूप्रिंट तैयार कर दिया है। अब बस जनता की भागीदारी से इस पर्व को सफल बनाने का इंतजार है!

 
(Visited 539 times, 92 visits today)