बिजली चोरी पर सख्ती: 300 से ज्यादा कनेक्शन कटे, 40 लाख की वसूली
हल्द्वानी: बिजली बिल दबाने वालों पर ऊर्जा निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को हल्द्वानी के नगर और ग्रामीण इलाकों में 34 बड़े बकायादारों के कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। निगम की टीमें घर-घर जाकर बकाया वसूलने में जुटी हैं। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई।
शिविरों से लेकर घर-घर वसूली
नगर क्षेत्र में गौजाजाली में शिविर लगाकर 5.68 लाख रुपये की वसूली की गई। हालांकि, सूचीबद्ध 16 बकायादारों ने नोटिस मिलने के बावजूद भुगतान नहीं किया, जिससे उनके कनेक्शन काट दिए गए। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कमलुवागांजा, टीपी नगर और धौलाखेड़ा में 18 डिफॉल्टरों के कनेक्शन काटे गए। इन पर 25 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। अब तक दोनों खंडों ने 40 लाख रुपये की वसूली की है।
300 से अधिक कनेक्शन कटे, अभियान जारी
ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 300 से ज्यादा बकायादारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वसूली का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान न करने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कनेक्शन ठप: दो दिनों तक आपूर्ति प्रभावित
नैनीताल रोड पर सड़क चौड़ीकरण के चलते मंगलवार और बुधवार को पेड़ों के कटान के कारण सेंट पाल्स, शीशमहल, और मंडी फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ठप रहेगी।
रामनगर में अवैध कब्जेदारों की बिजली काटी
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग के निर्देश पर 151 परिवारों के बिजली कनेक्शन हटा दिए गए। यहां की बस्ती में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर से सप्लाई काटकर पूरी बिजली रोक दी गई।
निगम की अपील:
ऊर्जा निगम ने लोगों से समय पर बिल भुगतान करने और अभियान में सहयोग की अपील की है।