उत्तराखंड के ओलंपियन बने राष्ट्रीय खेलों के प्रेरणास्त्रोत, कोच और खिलाड़ी के रूप में देंगे धमाकेदार प्रदर्शन!

photo- pioneeredge

 

 

 

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का गौरव उत्तराखंड को मिला है, और राज्य में इस आयोजन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है। इस महा आयोजन में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि ओलंपियन भी अपनी अलग भूमिका में नजर आएंगे। रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मनीष रावत बतौर कोच इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जबकि पेरिस ओलंपिक की धाविका अंकिता ध्यानी, सूरज पंवार, और परमजीत सिंह अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तैयारी में हैं।

ओलंपियन मनीष रावत: कोच के रूप में नई भूमिका
उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर और रियो ओलंपियन मनीष रावत इस बार खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मशाल रैली के शुभारंभ में मनीष पहली बार सार्वजनिक मंच पर मशाल थामते नजर आए। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह आयोजन हमारे प्रदेश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देगा।”

अंकिता ध्यानी और सूरज पंवार: अपने घर में चमकाने को तैयार प्रतिभा
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी अंकिता ध्यानी इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “अपने घर उत्तराखंड में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। यह राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सुनहरा मौका है।” वहीं, सूरज पंवार और परमजीत सिंह भी अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ और मशाल रैली बनी आकर्षण का केंद्र
15 दिसंबर को राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘मौली’ के साथ मशाल और अन्य प्रतीकों की लांचिंग हो चुकी है। आयोजन की शुरुआत 28 जनवरी 2025 से होगी, जिसमें देशभर के बेहतरीन खिलाड़ी उत्तराखंड की धरती पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक मौका
38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होंगे। यह न केवल राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा देंगे, बल्कि प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के लिए एक आकर्षक स्थल के रूप में स्थापित करेंगे।

उत्तराखंड के ओलंपियन, खिलाड़ियों और मेजबानी का यह संगम, राज्य को खेलों की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

 

(Visited 1,703 times, 1 visits today)