भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड में वीआईपीयों का जमावड़ा लगातार जुट रहा है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार संग देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद अखिलेश यादव परिवार संग ताज होटल शिवपुरी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अपनी पत्नी और बच्चों संग मंगलवार को केदारनाथ भगवान के दर्शन के लिए रवाना होंगे। बता दें कि अखिलेश शाम करीब 4:30 बजे परिवार संग देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उनका संगठन अधिक मजबूत नहीं है। लेकिन इस पर कार्य किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सरकारी नौकरियों में लाभ दिया जाएगा।