किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, ट्रैक्टर पर सवार होकर निकाली किसान सम्मान यात्रा

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने नारसन बॉर्डर से रुड़की तक किसान सम्मान यात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में निकली गई इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और किसानों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर राज्य सरकार पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के शासन में सबसे अधिक किसान शोषित और प्रताड़ित है। जिले में आई आपदा से किसानों की हजारों बीघा फैसले बर्बाद हो गई है। ऐसे में सरकार जो मुआवजा किसानों को दे रही है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की हालत भाजपा सरकार में दयानीय हो गई है। बाढ़ ने भारी नुकसान किया है। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है लेकिन कांग्रेस किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देगी और जब तक सरकार किसानों को उचित मुआवज़ा नहीं देती ऐसे ही किसानों के हक में कांग्रेस आवाज़ उठाती रहेगी।

यह भी पढ़ें – यूएई दौरे से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सीएम धामी से की भेंट, एमओयू साइन होने पर दी बधाई 

 

 

(Visited 478 times, 1 visits today)