श्री हेमकुंड साहिब धाम में पाकिस्तान से आये 65 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

सिख आस्था केंद्र उच्च हिमालयई तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा पूरी कर कराची पाकिस्तान से आया सिख श्रद्धालुओं का 65 सदस्यीय दल हेमकुंड साहिब के दर्शन कर आज वापस गोविंदघाट लौट आया है, जहां आज रात्रि विश्राम के बाद कल जत्था दिल्ली रवाना होगा गोविंद घाट गुरुद्वारा के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कराची से कपिल कुमार की अगुवाई में हेमकुंड साहिब यात्रा पर पहुंचे इस जत्थे ने 27 सितंबर को बाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया, जहां से दिल्ली, ऋषिकेश होकर गोविंदघाट हेमकुंड पहुंचे, उन्होंने ये भी बताया कि यह जत्था हर साल श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आता है, वही जत्थे में शामिल ईश्वर कुमार,नीतेश कुमार, सुनीता रोज ने बताया कि कराची से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आनंदित अनुभूति करने वाली रही, गुरु धाम में मत्था टेक कर असीम आनंद की प्राप्ति हुई है, बडिया व्यवस्था के लिए श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट का भी जत्थे ने आभार जताया है, जत्थेदार भाई कपिल कुमार ने बताया की पूरी यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा उन्हें दिल्ली से लेकर हेमकुंट साहिब तक पूरी मदद की है, जिसके लिए सरकार को लख लख धन्यवाद दिया है।

 

(Visited 264 times, 1 visits today)