चारधाम यात्रा के पिछले सभी रिकॉर्ड हुए ध्वस्त,अभी तक 46 लाख 48 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों  में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि साल दर साल चारधाम यात्रा के सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। इस बार भी पिछले सभी रिकॉर्डोंं को ध्वस्त करते हुए चार धाम यात्रा में अभी तक 46 लाख 48 हजार श्रद्धालुओं ने चार धामयात्रा की। जबकि यात्रा पूरी होने में अ​भी 2 महीने से अधिक का समय शेष है।

साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना है ऐतिहासिक

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन गया है। दरहसल इस बार चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 46 लाख 48 हजार श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा कर ली है जो पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक अधिक है। ऐसे में नए रिकॉर्ड कायम होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना साकार हो रही है। साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना काफी ऐतिहासिक है।

पिछले साल आए थे 46 लाख 27 हजार श्रद्धालु

दरअसल पिछले साल चारधाम यात्रा में 46 लाख 27 हजार श्रद्धालु आए थे। इसकी तुलना में इस साल अभी तक 46 लाख 48 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं जबकि अभी यात्रा को पूरा होने में दो महीने के करीब समय शेष है। बता दें कि  इस वर्ष चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से से शुरू हुई थी। यात्रा शुरू होने से पांच अक्टूबर तक यमुनोत्री धाम में 6 लाख 73 हजार, गंगोत्री धाम में 8 लाख 16 हजार, केदारनाथ धाम में 15 लाख 32 हजार, बद्रीनाथ में 14 लाख 57 हजार और हेमकुंड साहिब में 1 लाख 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री और बाबा केदारनाथ के क

पाट 16 नवम्बर को बंद होंगे।

(Visited 64 times, 1 visits today)